Jabalpur News: ठगों ने गहने उतरवाकर कागज की पुड़िया में बदलकर की ठगी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में ठगी की एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बुजुर्ग व्यक्ति को धोखा देकर उसके गहने ठग लिए गए। पीड़ित आलोक चक्रवर्ती (65), निवासी चाना होम्स, गुप्तेश्वर वार्ड, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 11 बजे आलोक चक्रवर्ती अपनी जुपिटर गाड़ी से डीबी क्लब जा रहे थे। रास्ते में मैकेनिकल जोन और बीमा अस्पताल के बीच, पीछे से दो व्यक्तियों ने आवाज देकर उन्हें रुकने को कहा। इनमें से एक व्यक्ति की उम्र लगभग 35-40 वर्ष और दूसरे की 30 वर्ष के आसपास बताई गई है।

इन व्यक्तियों ने उन्हें आगे लूटपाट होने की बात कहकर गहने सुरक्षित रखने के लिए कागज की पुड़िया में रखने को कहा। आलोक चक्रवर्ती ने अपनी डायमंड रिंग, गोल्ड रिंग और गले की सोने की चेन उतारकर उनकी सलाह पर कागज की पुड़िया में रख ली। ठगों ने पुड़िया बदलकर उसे उनकी जेब में रखने को कहा।

कुछ दूर जाने के बाद जब आलोक चक्रवर्ती को शक हुआ, तो उन्होंने पुड़िया खोलकर देखा। उसमें छोटे-छोटे पत्थर रखे थे और उनके गहने गायब थे।

सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते ने बताया कि पुलिस ने धारा 318(4) और 319(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आने की अपील की है। यदि ऐसी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post