दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोसलपुर की पुलिस टीम ने आज कच्ची शराब बनाने के ठिकाने पर दबिश दी, जिसके परिणामस्वरूप 60 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई और 200 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। पुलिस ने एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया है।
थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह मर्सकोले ने बताया कि उन्हें एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रानीताल के सिब्बू उर्फ शिवशंकर और उसके भाई नंदकुमार राय अपने घर के पास कच्ची शराब बना रहे हैं और उसे बेचने के लिए रखे हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी।
पुलिस को देखकर शिवकुमार उर्फ सिब्बू फरार हो गया, लेकिन नंदकुमार राय को घेराबंदी करके पकड़ा गया। नंदकुमार के पास से 60 लीटर कच्ची शराब और 200 लीटर लाहन बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर लाहन को नष्ट कर दिया और कच्ची शराब को जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। फरार आरोपी शिवकुमार राय की तलाश जारी है।