दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अवैध हथियारों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच और ओमती थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भरतीपुर निवासी अनीस सोनकर नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को ओमती थाने लाकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि भारतीपुर क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है और उसके पास अवैध हथियार हो सकता है। गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और ओमती थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान अनीस सोनकर को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी के पास यह अवैध हथियार कहां से आया और इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाने वाला था। अनीस सोनकर भी पहले कई आपराधिक गतिविधि में शामिल रहा है।