News update: तिरुपति में टोकन लेने के दौरान मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई बेहोश

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। तिरुपति बालाजी मंदिर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। वैकुंठ एकादशी के अवसर पर वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन लेने के दौरान हुई भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह घटना बुधवार शाम को तब हुई, जब टोकन सेंटर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने 10 से 19 जनवरी तक वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन जारी करने का ऐलान किया था। भक्त 9 जनवरी की सुबह 5 बजे से एसएसडी टोकन प्राप्त कर सकते थे। इस सूचना के बाद बुधवार शाम से ही भक्त बड़ी संख्या में काउंटरों पर जुटने लगे।

भगदड़ कैसे हुई?

टोकन जारी करने के लिए तिरुपति में 8 केंद्रों पर 90 काउंटर स्थापित किए गए थे। बुधवार रात, विष्णु निवासम काउंटर पर भारी भीड़ के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई। इसमें तमिलनाडु की एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई, और कई घायल हो गए।

टीटीडी की तैयारियां और भीड़ नियंत्रण की कमी

टीटीडी ने भक्तों की सुविधा के लिए कई केंद्र बनाए, लेकिन भारी भीड़ को संभालने में प्रशासन नाकाम रहा। कतारों में व्यवस्थित भक्तों की संख्या उम्मीद से ज्यादा हो गई, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, घायलों से करेंगे मुलाकात

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों के इलाज की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री गुरुवार को तिरुपति जाएंगे और घायलों से मुलाकात करेंगे।

टीटीडी ने आगे के दिनों में टोकन व्यवस्था को और सुव्यवस्थित करने का आश्वासन दिया है। प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और भीड़भाड़ से बचें।

Post a Comment

Previous Post Next Post