दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घटना दोपहर करीब 12 बजे बेलखाडू के पास कटंगी रोड पर हुई।
नितिन लखेरा (34 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसका दोस्त प्रिंस पटैल अपनी मोटरसाइकिल से जबलपुर से कटंगी जा रहे थे। साथ ही उसके जीजा विनोद लखेरा, रवि ईसाई और नील रत्न पांडे एक अन्य मोटरसाइकिल (एमपी 13 ई यू 8161) से जा रहे थे। जैसे ही वे बेलखाडू के पास पहुंचे, तभी तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल (एमपी 20 एनबी 1795) के चालक ने लापरवाही से उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
इस टक्कर के कारण विनोद लखेरा, रवि ईसाई और नील रत्न पांडे को हाथ, पैर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। नितिन और प्रिंस ने घायलों को साई अस्पताल और आशीष अस्पताल में भर्ती कराया।
नितिन लखेरा की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 281 और 125(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur