दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ओमती पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान कुल 26 पाव अंग्रेजी और 111 पाव देशी शराब जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग 8,150 रुपये आंकी गई है।
गत दिवस पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि शिवपार्वती मंदिर के सामने एक युवक सफेद बोरी में शराब लेकर खड़ा है। पुलिस ने तत्काल दबिश दी और मौके से 22 वर्षीय विवेक साकेत, निवासी चंडालभाट, गोहलपुर को पकड़ा। उसकी बोरी की तलाशी में 26 पाव अंग्रेजी शराब और 18 पाव देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में विवेक ने खुलासा किया कि उसे ये शराब भरतीपुर निवासी गोलू सोनकर ने बेचने के लिए दी थी।
इसी तरह, एक अन्य मामले में पुलिस ने शिवपार्वती मंदिर के पास दबिश देकर 30 वर्षीय विनोद साकेत को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से 93 पाव देशी शराब बरामद हुई। उसने भी गोलू सोनकर का नाम लिया, जो फरार है।
दोनों मामलों ही में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34 ए आबकारी एक्ट और 49 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है। पुलिस अब फरार आरोपी गोलू सोनकर की तलाश में जुटी हुई है।