Jabalpur News: स्वास्थ्य शिविर में मिली इम्यूनिटी बढ़ाने की उपयोगी टिप्स

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नारी कल्याण संगठन द्वारा आयोजित होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक मरीजों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाएं निशुल्क वितरित की गईं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक करना और उनकी इम्यूनिटी को बेहतर बनाने के लिए उपाय बताना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साधना उपाध्याय ने की, जबकि डॉ. आदित्य पचौरी और पाचार्य सुनीता शुक्ला को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। शिविर में डॉ. प्रियंका दुबे, डॉ. पूनम यादव, डॉ. सोनम सिंह जैसे विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भी अपने विचार साझा किए और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए कई उपयोगी टिप्स दिए।

इस अवसर पर संगठन के सचिव अरुणा द्विवेदी, कार्यक्रम प्रभारी बबीता शुक्ला, पार्षद प्रिया तिवारी, पार्षद रजनी साहू, ममता उपाध्याय, एकता नाईक, रेनू दुबे, मीना पटेल, सरला मोदी भी उपस्थित थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post