दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने वाले को नाम के सम्मुख दर्शायेनुसार नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा की गयी है।
1. थाना हनुमानतल
अपराध कमांक एवं धारा: 866/2024 धारा 109(1), 296, 118(1) बीएनएस
फरार आरोपी का नाम: जीत चतुर्वेदी पिता अशोक उम्र 28 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा कोतवाली
गिरफ्तारी पर पुरूस्कार राशि: 5000/- ( पाँच हजार रूपये)
2.थाना गढा
अपराध कमांक एवं धारा: 653/2024 धारा 103(1), 296, 126(2), 3(5) बीएनएस
फरार आरोपी का नाम: राम बर्मन पिता मुल्लू बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी छुई खदान शिव शक्ति मंदिर के पास थाना गढा
गिरफ्तारी पर पुरूस्कार राशि: 5000/- ( पाँच हजार रूपये)
Tags
jabalpur