Politics News: मध्य प्रदेश के कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, इन नेताओं को सौंपी गई अहम जिम्मेदारियां

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने नवनियुक्त उपाध्यक्षों और महासचिवों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है। इस बदलाव में दिग्विजय सिंह के भतीजे प्रियव्रत सिंह को संगठन प्रभारी और इलेक्शन मैनेजमेंट की अहम भूमिका दी गई है। वहीं, संगठन प्रभारी रहे राजीव सिंह को पॉलिटिकल एडवाइजर और केके मिश्रा को मीडिया एडवाइजर बनाया गया है।

जयवर्धन सिंह को मिली दोहरी भूमिका

दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को मंदसौर जिले के साथ युवक कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, महिला कांग्रेस की जिम्मेदारी हिना कांवरे को, बाल कांग्रेस की जिम्मेदारी प्रतिभा रघुवंशी को और कांग्रेस सेवादल का प्रभार निलय डागा को दिया गया है। मृणाल पंत NSUI के प्रभारी, जय हार्डिया लीगल सेल के प्रभारी, और अभय तिवारी को रिसर्च और कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भोपाल में 10-11 जनवरी को बैठक

कांग्रेस 26 जनवरी से “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” यात्रा निकालने जा रही है। यह यात्रा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू से शुरू होगी, जिसमें राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए 10 और 11 जनवरी को भोपाल में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह भी शामिल होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post