तहरीक-ए-तालिबान ने किया 16 पाकिस्तानी परमाणु इंजीनियरों का अपहरण, वीडियो जारी कर रखी शर्तें

लाहौर एजेंसी। आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तान की सुरक्षा को एक बार फिर चुनौती देते हुए 16 परमाणु इंजीनियरों और अफसरों का अपहरण कर लिया है। ये अधिकारी पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग के तहत काबुल खैल खदान परियोजना में काम कर रहे थे। आतंकियों ने इन अधिकारियों का वीडियो जारी किया है जिसमें वे अपनी सरकार से TTP की शर्तें मानने की अपील कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जारी किए गए वीडियो में आतंकियों ने अपहृत इंजीनियरों के आईडी कार्ड और नाम सार्वजनिक किए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डेरा इस्माइल खान क्षेत्र में हुई इस घटना को पाकिस्तान की बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था और सेना की कमजोरी का प्रतीक बताया जा रहा है।

यूरेनियम लूटने का दावा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, TTP आतंकियों ने इस खदान से बड़ी मात्रा में यूरेनियम लूटने का भी दावा किया है। ये वही यूरेनियम है जिसका उपयोग परमाणु हथियार बनाने में किया जाता है।

TTP का बयान

TTP ने बयान जारी कर कहा कि उनका मकसद अधिकारियों को नुकसान पहुंचाना नहीं था, बल्कि सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है। संगठन ने सरकार को चेतावनी दी है कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

पाकिस्तान सरकार पर बढ़ा दबाव

इस घटना ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी सरकार को मुश्किल में डाल दिया है। पहले से ही आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए यह घटना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी छवि और सुरक्षा चिंताओं को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

देश में दहशत का माहौल

TTP की इस कार्रवाई ने पाकिस्तान में भय का माहौल पैदा कर दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस मुद्दे का समाधान नहीं हुआ तो यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सुरक्षा चिंताओं को और बढ़ा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post