दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर संदीप दीक्षित का करारा जवाब

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बीच राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी 'आम आदमी पार्टी' (AAP) चुनाव जीत सकती है। यदि कांग्रेस और AAP का गठबंधन होता, तो स्थिति कांग्रेस के लिए और बेहतर हो सकती थी।

इस ही बयान पर पलटवार करते हुए नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "कोई कांग्रेस सीनियर नेता अगर इतनी गैर जिम्मेदाराना बात करता है तो उसका क्या कहें। अगर उनको आम आदमी पार्टी इतनी अच्छी लगती है तो उन्होंने वहां चले जाना चाहिए।" संदीप दीक्षित ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है और किसी गठबंधन की संभावना नहीं है।

'इंडिया' गठबंधन का आप को समर्थन

शिवसेना (यूबीटी), टीएमसी और समाजवादी पार्टी जैसे दलों ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है। हालांकि, कांग्रेस इस चुनाव में अकेली दिखाई दे रही है। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी केजरीवाल सरकार के काम की सराहना करते हुए उनकी जीत की संभावना जताई।

Post a Comment

Previous Post Next Post