Jabalpur News: दंपति ने फर्जी दस्तावेज बनाकर हथियाई संपत्ति, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती थाना अंतर्गत नेपियर टाउन में रहने वाले सैमसन विलियम्स ने अपने भाई एडवर्ड विलियम्स और भाभी के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। सैमसन ने 6 महीने पहले ओमती पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि उसके भाई और भाभी ने मिलकर एक नकली शपथ पत्र बनवाया और नगर निगम के दस्तावेजों में हेरफेर करते हुए 2000 स्क्वायर फीट की कीमती प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली।

शिकायत पर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने गहन जांच के आदेश दिए। जिसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक पंकज मिश्रा और थाना प्रभारी राजपाल बघेल ने दस्तावेज खंगालना शुरू किया और आरोपियों को थाने बुलाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान एडवर्ड और उनकी पत्नी ने एक वसीयत पेश की, जिसमें यह दावा किया गया था कि यह प्रॉपर्टी उनके पिता जॉर्ज विलियम्स ने अर्जित की थी और वसीयत के माध्यम से उन्हें सौंप दी गई है।

थाना प्रभारी के निर्देश पर वसीयत और शपथ पत्र को भोपाल फॉरेंसिक लैब भेजा गया। जांच में वसीयत, दस्तावेज और हस्ताक्षर पूरी तरह फर्जी पाए गए। इसके बाद एडवर्ड विलियम्स और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

यह संपत्ति नेपियर टाउन के ताकि राजा हॉस्पिटल के बाजू में स्थित है और इसकी कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई ने  सैमसन विलियम्स को न्याय दिलाने का रास्ता साफ कर दिया है। सूत्रों के अनुसार दंपति ने मिशन कंपाउंड की दो और जमीन विक्रय की है जो उनकी पैतृक संपत्ति बताई जा रही है, पुलिस अब इन सम्पतियों की जाँच भी  कर रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post