दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रामपुर यादव मोहल्ला निवासी गोकुल कोरी (36 वर्ष) ने थाना गोरखपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 जनवरी 2025 की रात लगभग 9:30 बजे एक विवाद में उस पर जानलेवा हमला किया गया।
गोकुल ने बताया कि वह अपनी पत्नी लता कोरी और बबला उर्फ अमजद के साथ घर के पास पुलिया के नजदीक आग जलाकर बैठा था। इसी दौरान जित्तू बेन वहां आया और शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग करने लगा। रुपये देने से मना करने पर जित्तू ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
जब गोकुल ने गालियां देने से रोका, तो जित्तू ने लाठी से हमला किया और उसकी पसली में चोट पहुंचाई। इसके बाद उसने चाकू निकालकर पेट पर वार करने की कोशिश की। गोकुल ने दोनों हाथों से चाकू को पकड़ लिया, जिससे उसके हाथ और माथे पर चोटें आईं। घटना के बाद जित्तू बेन जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
गोकुल की शिकायत पर गोरखपुर पुलिस ने धारा 119(1), 296, 118(1), 115 (1), 351 (3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।