दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल क्षेत्र में शराब के पैसे न देने पर युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कश्यप मोहल्ला बेलबाग निवासी संजय कश्यप (21) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करता है। देर रात वह फूटाताल मैदान से होकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान इमरान खान नामक युवक ने उसे रोका और शराब पीने के लिए पैसे मांगे।
संजय के इनकार करने पर इमरान ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे संजय को गाल और होंठ के पास चोट लगी। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद इमरान जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी इमरान खान (22) निवासी फूटाताल, हनुमानताल को हिरासत में ले लिया और घटना में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया है।