
ai image
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना संजीवनीनगर में चंद्रकांत जैन (20 वर्ष), निवासी मड़फैया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नेक्स्ट फोन नाम से जयंती कॉम्प्लेक्स में मोबाइल की दुकान है।
पीड़ित ने बताया कि गत दिवस दोपहर करीब 12:15 बजे वह अपने घर से मेन रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकला था। लगभग 12:30 बजे जब वह क्लब सोडा दुकान के सामने रॉयल चौक मोड़ के पास संजीवनीनगर पहुंचा, तभी यश प्रधान ने उसे आवाज देकर रोका।
इसी दौरान यश प्रधान अपने साथी हर्ष विश्वकर्मा और राम भटेले के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद तीनों उसे जबरन यश प्रधान की बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाकर न्यू प्लाटिंग साईं कॉलोनी के पास बेड़ी कंस्ट्रक्शन, धनवंतरीनगर ले गए।
पीड़ित ने बताया कि जब उसने मारपीट का कारण पूछा तो आरोपियों ने कहा कि वह एक लड़की के बारे में बोलकर मजाक उड़ाता है। इस पर उसने सफाई दी कि उसने किसी का मजाक नहीं उड़ाया है। इसके बाद आरोपी गाली-गलौज करने लगे।
हर्ष विश्वकर्मा और राम भटेले ने उसे पकड़ लिया और यश प्रधान ने डंडे से उसकी पिटाई की। किसी तरह वह उनकी पकड़ से बचकर वहां से भाग निकला और थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296(ए), 115(2), 140(3), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।