दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला अस्पताल में पदस्थ रह चुकी वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमलता श्रीवास्तव (72) को कुछ अज्ञात लोग जबरन कार में बैठाकर ले गए। इस घटना के सामने आते ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखकर गंभीर चिंता जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच मदन महल थाना पुलिस कर रही है।
आईएमए के अनुसार डॉ. हेमलता राइट टाउन क्षेत्र में अकेली रहती हैं। उनके पास करीब 20 हजार वर्गफुट से अधिक जमीन और बंगला है। आरोप है कि कुछ लोग उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से उन्हें जबरन ले गए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति भी ठीक नहीं है।
सफेद कार में ले जाते दिखे लोग, वीडियो वायरल
सोमवार शाम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग व्हाइट कार (एमपी 20 जेडएक्स 9..43) से डॉ. हेमलता को ले जाते नजर आ रहे हैं। कार का नंबर आंशिक रूप से मिटा हुआ बताया जा रहा है।
घटना के दौरान पड़ोसी डॉक्टर अभिजीत मुखर्जी ने विरोध करते हुए पूछा कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है। कार सवार लोगों ने जवाब दिया कि मंदिर में कुछ लोग रास्ता देख रहे हैं और वहीं बात होगी।
पति और बेटे की मौत के बाद रह रही थीं अकेली
डॉ. हेमलता श्रीवास्तव लंबे समय तक जिला अस्पताल में सेवाएं दे चुकी हैं।
एक माह पहले उनके पति महेश श्रीवास्तव का निधन हुआ था, जबकि चार साल पहले बेटे डॉ. रचित श्रीवास्तव की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद से वे घर पर अकेली रह रही थीं।
IMA का आरोप – संपत्ति हड़पने की साजिश
आईएमए अध्यक्ष डॉ. ऋचा शर्मा ने पत्र में आरोप लगाया है कि कुछ मंदिर से जुड़े लोग संपत्ति हड़पने की नीयत से डॉ. हेमलता को जबरन ले गए।
उन्होंने यह भी कहा कि 22 जनवरी 2026 को उनकी अस्वस्थ मानसिक और शारीरिक हालत में धोखाधड़ी कर रजिस्टर्ड वसीयत के जरिए संपत्ति गायत्री मंदिर के नाम कराई गई।
आईएमए का कहना है कि डॉ. हेमलता की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीसीयू में भर्ती कर इलाज की जरूरत है, लेकिन जानबूझकर उन्हें अस्पताल ले जाने की बजाय मंदिर ले जाया गया।
साजिश में बहन पर भी शक
आईएमए अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में डॉ. हेमलता की बहन भी शामिल हो सकती हैं, जो स्वयं स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। उनकी भूमिका की जांच की मांग की गई है।
पुलिस बोली – तलाश जारी
मदन महल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला डॉक्टर को सफेद कार में ले जाने की शिकायत मिली है। आईएमए की ओर से भी लिखित शिकायत दी गई है।
पुलिस यह पता लगा रही है कि डॉ. हेमलता इस समय कहां हैं और उनकी स्थिति कैसी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।


.jpg)