दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग क्षेत्र में शराब पीने के लिए अवैध रूप से रुपये मांगने और मना करने पर चाकू से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार घायल मोह. अनस अंसारी (15 वर्ष), निवासी वह बेल्डिंग का काम करता है। उसने बताया कि वह अपने साथी फरहान अंसारी के साथ घर से छोटी ओमती जा रहा था। जब वे पाण्डे अस्पताल के सामने ब्यौहारबाग पहुंचे, तभी सुजात, गोलू और सूफी नामक युवक मिले और शराब पीने के लिए उससे 2 हजार रुपये मांगने लगे।
अनस द्वारा रुपये देने से इनकार करने पर तीनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी सुजात ने चाकू से हमला कर अनस की बाईं जांघ में चोट पहुंचा दी, जबकि गोलू और सूफी ने हाथ-मुक्कों से मारपीट कर उसके सिर और पीठ में चोट पहुंचाई।
बीच-बचाव करने आए फरहान अंसारी पर भी सुजात ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसे कमर, जांघ, सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बेलबाग में आरोपियों के खिलाफ धारा 296(बी), 119(1) एवं 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
Tags
jabalpur
