दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज क्षेत्र में स्कूटी से कट मारने को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों ने पल्लेदारी करने वाले मजदूर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मेडिजोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार घायल योगेश अहिरवार (34 वर्ष), निवासी सर्वोदय नगर, रानीताल कब्रिस्तान के सामने रहता है और पल्लेदारी का काम करता है। उसने बताया कि रात करीब 10:45 बजे वह घर से महाराजा ट्रांसपोर्ट में काम करने जा रहा था। जैसे ही वह यहूदी कब्रिस्तान गेट के सामने पहुंचा, तभी पीछे से स्कूटी सवार दो लड़कों ने उसे कट मारते हुए गिरा दिया।
इस पर योगेश ने कहा कि यदि सही से गाड़ी नहीं चला सकते तो मत चलाओ। इसी बात पर स्कूटी चला रहे युवक ने जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर उसकी बाईं कोख और पसली के पास चोट पहुंचा दी। जब योगेश ने हमलावर को पकड़ लिया, तभी उसके साथी ने भी चाकू से वार कर उसकी कमर में गंभीर चोट पहुंचा दी।
इसी दौरान तीसरा साथी दूसरी स्कूटी से वहां पहुंचा और चाकू लेकर हमला करने दौड़ा। तभी योगेश का भाई दिलीप अहिरवार और मोहल्ले के अभिषेक अहिरवार एवं राहुल अहिरवार मौके पर पहुंचे और एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी स्कूटी से फरार हो गए। एक स्कूटी मौके पर ही सड़क किनारे पड़ी मिली।
पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपनी उम्र 16 वर्ष बताई और अपने दो साथियों के नाम अंशुल और बल्लू बताए हैं।
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 109(1) एवं 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
Tags
jabalpur
