दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दत्त अपार्टमेंट के सामने एक युवक की चाकू से हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान दयाशंकर वंशकार (35-40 वर्ष) निवासी प्रेमसागर के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना होटल जैक्सन के सामने की है, जहां स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ युवक को पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी नेहरू खंडाते अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
दयाशंकर वंशकार पर चाकू से कई वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को विक्टोरिया अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से स्पष्ट हुआ है कि हत्या चाकू से कई वार कर की गई है। यह घटना किसी आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकती है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिविल लाइन जैसा व्यस्त और सुरक्षित माना जाने वाला क्षेत्र अब अपराधियों के निशाने पर आ रहा है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा।