दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कुण्डम क्षेत्र के ग्राम खिरवा में हफ्ता न देने पर एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित लक्ष्मी कुमार यादव (26) ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उसकी मां की मेडिकल दुकान पर सुरेंद्र साहू उर्फ इडली ने जबरन ₹10,000 की मांग की।
शाम करीब 5:40 बजे आरोपी सुरेंद्र साहू दुकान पर पहुंचा और खुद को इलाके का गुंडा बताते हुए कहा कि सभी उसे हफ्ता देते हैं। जब लक्ष्मी कुमार ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से मारपीट की।
लक्ष्मी कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र साहू उर्फ इडली के खिलाफ धारा 296, 119 (4), 115 (2), 351 (3), बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।