Jabalpur News: कड़कड़ाती ठंड में गरीबों का सहारा बने युवा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जब पूरा शहर इस कड़कड़ाती ठंड में वर्ष 2024 को अलविदा एवं 2025 के स्वागत का जश्न मनाने में व्यस्त था तब शहर के युवा गरीबों का सहारा बने। उन्होंने सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें गर्म वस्त्र शॉल,कंबल,कपड़े,खाना आदि वितरित कर नव वर्ष मनाया।

शेख सलमान खान ने बताया कि हम लोगों द्वारा हजरत सैयद दरवेश शाह चमीटा वाले बाबा दरबार रानीताल में हर वर्ष ऐसे गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है तथा जिनका घर नहीं है और सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे सोते हे ऐसे परिवारों को गर्म वस्त्रों का वितरण कर नव वर्ष मनाया जाता है इस वर्ष भी हम लोगों ने लगभग दो सौ परिवारों को गर्म वस्त्र वितरण कर उन्हें नव वर्ष की खुशियां दी। उन्होंने कहा कि इस नव वर्ष पर सभी को संकल्प लेना चाहिए कि ऐसे लोग जिनका कोई नहीं है उनके बीच में पहुंचकर खुशी मनाएं। 

इस अवसर पर रसूल खान,एनएसयूआई के शफी खान,छोटे खान,शेख सलमान खान,शेख शुभानी, शेख ख्वाजा, मो.नाजिर खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post