Jabalpur News: मुख्यमंत्री ने मंझौली के राहुल को दिलाया न्याय, गैलेक्सी अस्पताल पर लगा जुर्माना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन के माध्यम से जबलपुर जिले के मंझौली निवासी राहुल सिंह ठाकुर को न्याय दिलाया। राहुल सिंह ने गैलेक्सी अस्पताल में किडनी स्टोन के ऑपरेशन के दौरान आयुष्मान भारत कार्ड होने के बावजूद 41,000 रुपये की अवैध वसूली की शिकायत दर्ज कराई थी। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप और जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से यह राशि अस्पताल ने वापस लौटाई।

राहुल सिंह की शिकायत पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा को जांच का आदेश दिया। डॉ. मिश्रा की जांच के बाद अस्पताल ने 41,000 रुपये चेक के माध्यम से वापस किए।

गैलेक्सी अस्पताल पर लगा जुर्माना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गैलेक्सी अस्पताल पर 82,000 रुपये का अर्थदंड लगाने का निर्देश दिया, जो आयुष्मान योजना की क्लेम राशि से काटा जाएगा। साथ ही, 719 दिनों की देरी के लिए राहुल सिंह को 5,000 रुपये की अतिरिक्त राशि देने के आदेश भी दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों से अतिरिक्त राशि वसूलने की अनुमति नहीं है।

दूसरी शिकायत पर भी कार्रवाई के निर्देश

इस सत्र में जिले की दूसरी शिकायत मूंग उपार्जन और भुगतान से संबंधित थी। मुख्यमंत्री ने एक माह के भीतर जांच कर किसानों को उनकी राशि दिलाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र नागरिकों को मुफ्त और समय पर चिकित्सा सेवाएं मिलें।

Post a Comment

Previous Post Next Post