दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने 16 सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है, जबकि 13 मौजूदा विधायकों को फिर से मैदान में उतारा गया है।
प्रवेश वर्मा केजरीवाल के खिलाफ, रमेश बिधूड़ी आतिशी के खिलाफ मैदान में
नई दिल्ली सीट से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। कालकाजी से आम आदमी पार्टी (AAP) की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने इसी सीट से अलका लांबा को मैदान में उतारा है।
AAP ने सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट घोषित किए
आम आदमी पार्टी ने 15 दिसंबर को सभी 70 सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया था। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, आतिशी कालकाजी से, और सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से चुनाव लड़ेंगे। इस बार पार्टी ने 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं और 4 विधायकों की सीट बदली है।
कांग्रेस ने अब तक 48 उम्मीदवारों की घोषणा की
कांग्रेस ने तीन लिस्ट जारी कर अब तक 48 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। कालकाजी से अलका लांबा, जंगपुरा से फरहाद सूरी और बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इशराक खान को टिकट दिया गया है।
चुनाव की तारीखों का जल्द ऐलान
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते में तारीखों का ऐलान कर सकता है। पिछला चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें AAP ने 62 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया था।