Jabalpur News: कंप्यूटर शॉप का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए ढाई लाख रुपए

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र के रानीताल गेट नंबर एक के पास स्थित कंप्यूटर पार्ट्स और रिपेयरिंग की दुकान में चोरों ने बीती रात ताला तोड़कर ढाई लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया। दुकान मालिक रामनारायण मिश्रा ने सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी। रामनारायण मिश्रा ने बताया कि उन्होंने रात 10.30 बजे दुकान बंद कर दी थी। सुबह 11.30 बजे जब वह दुकान पहुंचे और ताला छुआ, तो वह टूटकर हाथ में आ गया। अंदर पहुंचने पर पूरी दुकान बिखरी पड़ी थी। चोरों ने ड्रॉअर में रखे बिक्री के 15,000 रुपए और एक डिब्बे में व्यापारी को देने के लिए रखे 2 लाख रुपए चुरा लिए। चोरी के दौरान कुछ सामान और पैसे जल्दबाजी में दुकान और घर के पास गिरा दिए गए थे। सूचना मिलते ही लार्डगंज पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post