Jabalpur News: गिरफ्तारी की अफवाहों के बीच विजय रजक ने तोड़ी चुप्पी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
जबलपुर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष एड. विजय रजक की किसी मामले में गिरफ्तारी को लेकर अफवाहें सोशल मीडिया और मीडिया जगत में फैल रही थीं। इस संदर्भ में जब दैनिक सांध्य बन्धु की टीम ने विजय रजक से संपर्क किया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह खबर पूरी तरह से झूठी और आधारहीन है। "मैं पूरी तरह सुरक्षित और सही-सलामत अपने घर पर हूं। मुझे किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है। यह सिर्फ एक अफवाह है।"

Post a Comment

Previous Post Next Post