दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल पुलिस को हेल्थ सिटी अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि अभय सोनी (33 वर्ष), निवासी विदित रायल कालोनी, सोना मैरिज गार्डन के सामने, करमेता, जो 1 जनवरी 2025 की रात करीब 9:20 बजे सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे, उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती थे। आज सुबह लगभग 9 बजे उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur