दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना माढ़ोताल की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के पास से 329 पाव देशी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग 30,000 रुपये आंकी गई है।
थाना प्रभारी माढ़ोताल विपिन ताम्रकार ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि औरिया मंडी के सामने ट्रांसफार्मर के पास एक व्यक्ति अधिक मात्रा में अवैध शराब बेचने के इरादे से मौजूद है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और थाने की संयुक्त टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी।
बताए गए हुलिये के अनुसार, काले लोवर और काली धारीदार टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम पवन केवट (30 वर्ष) निवासी सूरतलाई, माढ़ोताल बताया।
जांच के दौरान आरोपी के पास रखी तीन बोरियों में 329 पाव देशी शराब मिली। पुलिस द्वारा शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।।
Tags
jabalpur