Jabalpur News: एक्सिस, एक्टीवा एवं मोबाईल छीनने वाले कार सवार 5 बदमाश गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने थाना ओमती और गढ़ा क्षेत्र में लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन बालिग और दो नाबालिग शामिल हैं। इन अपराधियों ने राह चलते लोगों को निशाना बनाकर उनकी दुपहिया गाड़ियां, मोबाइल और नकदी लूटी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया। इनके पास से लूटे गए दो वाहन, एक मोबाइल और नकद राशि बरामद की गई है।

रात के अंधेरे में वारदात, राहगीरों को बनाया निशाना

घटनाएं 11 फरवरी 2025 की रात को हुईं, जब दो अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों ने राहगीरों को रोककर उनकी संपत्ति छीन ली। पहली घटना थाना ओमती क्षेत्र में हुई, जहां शब्बीर अहमद नामक युवक से मोबाइल, नकदी और स्कूटी छीन ली गई। रात करीब 2:30 बजे जब वह नानी की दवाई लेने जा रहा था, तब दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोका और धमकाते हुए लूटपाट की। इसके तुरंत बाद एक सफेद कार वहां पहुंची, जिससे एक युवक निकला और उसने पीड़ित का हाथ मरोड़कर उसका मोबाइल और 500 रुपये छीन लिए। बदमाश उसकी एक्टिवा लेकर फरार हो गए।

दूसरी घटना थाना गढ़ा क्षेत्र में हुई, जहां अनुराग उपाध्याय नामक युवक को बदमाशों ने लूटने की कोशिश की। रात करीब 2:15 बजे, जब वह अपनी एक्सिस स्कूटी से घर लौट रहा था, तब एक सफेद कार में बैठे लोगों ने उसे रोककर रास्ता पूछा। जब उसने बताया कि वे गलत दिशा में जा रहे हैं, तो कार में बैठे तीन युवक नीचे उतरे और धमकाने लगे। अनुराग ने भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसे गिरा दिया और उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी

घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी और नगर पुलिस अधीक्षकों के मार्गदर्शन में थाना ओमती और गढ़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई और एक मुखबिर की सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में निशू केशरवानी (19), ऐश्वर्य नाहिर (19), ऋषि यादव (19) और दो नाबालिग शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने दोनों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई एक्टिवा, एक्सिस स्कूटी, एमआई मोबाइल और 500 रुपये बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल की गई सफेद मारुति कार भी जब्त कर ली गई है।

डकैती की धारा जोड़कर किया गया मामला दर्ज

पुलिस ने शुरू में लूट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में आरोपियों की संख्या पांच होने के कारण उनके खिलाफ धारा 310(2) बीएनएस के तहत डकैती का मामला भी जोड़ दिया गया। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post