Jabalpur News: अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की योजना बना रहे एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  थाना प्रभारी श्रीमती पूर्वा चौरसिया ने बताया बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भेड़ाघाट चौराहा स्थित सुखचैन ढाबा के पास एक युवक अवैध शराब बेचने के इरादे से खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। वहां बताए गए हुलिए का युवक खड़ा मिला, जिसके पास एक बड़ी बोरी और दो काले थैले थे। पुलिस को देखते ही युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम कृष्णकांत श्रीवास (20 वर्ष) निवासी शीतलाबाई मोहल्ला, बरगी थाना बरगी बताया। तलाशी के दौरान बोरी में रखे कार्टन से 170 पाव अंग्रेजी शराब और दोनों थैलों से 140 पाव देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की।

Post a Comment

Previous Post Next Post