दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जबलपुर जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। हालांकि जबलपुर में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर जिलेभर में मटन और चिकन दुकानों से सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं।
प्रशासन अलर्ट, सैंपलिंग जारी
छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए वहां 30 दिनों के लिए सभी मटन और चिकन दुकानों को बंद कर दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए जबलपुर प्रशासन ने भी स्वास्थ्य विभाग और वेटरनरी कॉलेज के अधिकारियों को सतर्क रहने और जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
ग्रामीण इलाकों में भी होगी जांच
जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग को सतर्क कर दिया गया है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मटन-चिकन दुकानों से सैंपल लिए जाएंगे। यदि कोई सैंपल पॉजिटिव पाया जाता है, तो प्रशासन आवश्यक कदम उठाएगा।
सावधानी बरतने की अपील
कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।