दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटिया विधानसभा से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल सिंह मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सोमवार सुबह माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में हुई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
गोली मारकर की हत्या
पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता ने लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से बेटे को दो गोलियां मारीं, जिसमें एक गोली सिर में, जबकि दूसरी छाती को चीरते हुए निकल गई। मौके पर ही अरविंद की मौत हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पैसों के विवाद से शुरू हुआ झगड़ा
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिता-पुत्र के बीच किराना दुकान के पैसों को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में मंगल सिंह ने अपने बेटे को गोली मार दी।
पूर्व विधायक का बेटा है आरोपी मंगल सिंह
बताया जा रहा है कि मृतक अरविंद मालवीय शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है। उसे आपराधिक प्रवृत्ति का भी बताया जा रहा है। वहीं, आरोपी मंगल सिंह घर जमाई के रूप में रह रहा था।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।