दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरगी रमनपुर घाटी में तेज रफ्तार भारी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
सगाई समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान नंदलाल कुमरे (गुर्सी गांव, धूमा निवासी) के रूप में हुई है। वह बरगी में अपने रिश्तेदार के घर सगाई समारोह में शामिल होने आया था। समारोह के बाद जब वह घर लौट रहा था, तभी रमनपुर घाटी के पास अज्ञात भारी वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे के बाद चालक फरार, पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद नंदलाल सड़क पर तड़पता रहा। जैसे ही उसके रिश्तेदारों को घटना की सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से उसे मेडिकल अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी वाहन चालक की पहचान करने में जुट गई है।
Tags
jabalpur