Gwalior News: प्लॉट विवाद में दो युवकों पर जानलेवा हमला

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में एक प्लॉट विवाद को लेकर तीन बदमाशों ने दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। एक युवक को गोली मार दी गई, जबकि दूसरे पर चाकू से वार किया गया। यह घटना सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पास सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे हुई।

घटना का पूरा विवरण

ग्वालियर के मेवाती मोहल्ला बहोड़ापुर निवासी आमिर खान उर्फ रिंकू खान और कालू वाल्मिक का कंपू के कैंसर पहाड़िया स्थित गड्ढे वाले मोहल्ले में एक प्लॉट है। इसे बंटी खान, बेटू खान और सीटू खान खरीदना चाहते थे, लेकिन आमिर और कालू इसे बेचने के लिए तैयार नहीं थे।

इस मामले में बातचीत के लिए बीते दिन पंचायत रखी गई थी, जिसमें दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं हो सका। इसके बाद आरोपियों ने रात में दोबारा आमिर और कालू को मिलने के लिए बुलाया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि वे अपने दोस्त विकास की पत्नी की डिलीवरी के लिए अस्पताल में मौजूद थे।

अस्पताल के बाहर हमला

इसी दौरान तीनों आरोपी अस्पताल पहुंचे और दोनों को बातचीत के बहाने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल तक ले गए। वहां उन्होंने एक बार फिर प्लॉट बेचने का दबाव डाला। जब आमिर और कालू ने मना कर दिया, तो बंटी खान ने कट्टा निकालकर कालू पर गोली चला दी। आमिर जब उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post