दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगा लिटिल वर्ल्ड स्कूल के सामने स्थित तीन एकड़ आर्मी के लिए आरक्षित जमीन पर जारी कानूनी विवाद में हाल ही में एक नया मोड़ आया है। शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों की एक सोसाइटी आज इस जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंची।
यह जमीन डिफेंस ईस्टेट ऑफिस (डीईओ) द्वारा प्रबंधित की जा रही थी, लेकिन कुछ वर्ष पहले एक सोसाइटी ने इस पर अपना दावा किया था। सोसाइटी के अधिकारियों का कहना था कि यह जमीन मध्यप्रदेश शासन से उन्हें आवंटित की गई थी। मामला लंबे समय से कोर्ट में लंबित था, और हाल ही में एमपी हाईकोर्ट ने डीईओ द्वारा यह साबित न किए जाने के बाद सोसाइटी के पक्ष में निर्णय दिया।
इसके बाद 2025 में सोसाइटी के सदस्य के नाम पर पट्टे जारी किए गए। आज जब सोसाइटी के सदस्य कब्जा लेने पहुंचे, तो वहां एक अन्य सोसाइटी के सदस्य भी पहुंच गए, जिन्होंने दावा किया कि यह जमीन उन्हें आवंटित की गई है। मामले में और अधिक उलझाव बढ़ने की संभावना है।
Tags
jabalpur