दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर/खरगोन। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने मंगलवार को इंदौर और खरगोन के भीकनगांव में छापा मारा। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई।
इंदौर में रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकानों पर छापा
इंदौर में बालाजी विहार, महू नाका स्थित मीडिया हाउस मालिक और रियल एस्टेट कारोबारी हृदयेश दीक्षित और अवधेश दीक्षित के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की। इनके नवलखा स्थित ठिकाने पर भी टीम पहुंची।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात दीक्षित परिवार ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी मनाई थी। रात 2 बजे तक पार्टी चल रही थी, जिसके कुछ घंटे बाद आईटी की टीम उनके घर पहुंच गई। यह पिछले कुछ वर्षों में उनके यहां चौथी बार छापा पड़ा है। उनके परिवार की ग्लोबल ट्रेड वेंचर्स प्रा. लि. नामक कंपनी की भी जांच की जा रही है।
खरगोन में कॉटन व्यापारी के यहां कार्रवाई
खरगोन के भीकनगांव में मंगलवार सुबह 4:30 बजे आईटी टीम झिरन्या रोड स्थित अनंत एग्रो इंडस्ट्रीज के मालिक राम स्वरूप अग्रवाल के यहां पहुंची। उनकी कंपनी अनंत एग्रो एजेंसी का कारोबार भीकनगांव, खंडवा और इंदौर में फैला हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, अग्रवाल का व्यापार ऑर्गेनिक कॉटन और जमीनों की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है। जांच के दौरान उनके संस्थान के मुनीम को बुलाकर दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। करीब 12 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी दस्तावेजों की जांच में लगे हुए हैं।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है।