दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर एयरपोर्ट पर दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली से आई फ्लाइट के बाद रनवे के पास एक 'संदिग्ध' जानवर दिखाई दिया। जब अधिकारियों ने गौर किया तो पाया कि वह एक सियार था। तत्काल सुरक्षा कर्मियों को सतर्क किया गया और वन विभाग को सूचना दी गई।
3 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, रुका फ्लाइट मूवमेंट
करीब 12:30 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सियार को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। यह प्रक्रिया लगभग 3 घंटे तक चली, जिसके चलते फ्लाइट ऑपरेशन रोकना पड़ा। आखिरकार, शाम को एयरपोर्ट प्रबंधन ने राहत की सांस ली जब सियार को सफलतापूर्वक जंगल में छोड़ दिया गया।
सुरक्षा पर गंभीर सवाल, बाउंड्री वॉल के बावजूद कैसे घुसा जानवर?
एयरपोर्ट चारों ओर से ऊंची सुरक्षा दीवारों से घिरा हुआ है, फिर भी जंगली जानवर का अंदर आना चिंता का विषय है। यदि यह घटना किसी फ्लाइट के लैंडिंग या टेकऑफ के दौरान होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह कोई पहली घटना नहीं है जब एयरपोर्ट पर किसी जंगली जानवर ने दहशत फैलाई हो। लगभग 10 साल पहले मुंबई से जबलपुर आए एक स्पाइस जेट विमान से रनवे पर जंगली सुअर टकरा गया था, जिससे फ्लाइट मूवमेंट कई घंटों तक प्रभावित रहा था।
इन्होने कहा
"रूटीन जांच के दौरान यह मामला सामने आया था। तुरंत वन विभाग की मदद से रेस्क्यू किया गया। यह शायद लोमड़ी का छोटा बच्चा था जो रनवे से दूर था।" राजीव पांडे, एयरपोर्ट डायरेक्टर
"एयरपोर्ट के अंदर जानवर आने की सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल टीम भेजकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सियार को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है।" अपूर्व प्रखर शर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी