दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मतदान जारी, सीलमपुर में फर्जी वोटिंग के आरोप पर हंगामा

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान के बीच कई जगहों से विवाद और आरोप-प्रत्यारोप की खबरें सामने आई हैं। बीजेपी ने सीलमपुर में बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।

सीलमपुर में फर्जी वोटिंग का आरोप

बीजेपी ने आरोप लगाया कि सीलमपुर में कुछ महिलाओं ने बुर्का पहनकर फर्जी वोट डाले। वहीं, कुछ महिला वोटर्स ने शिकायत की कि उनके वोट पहले ही डाल दिए गए थे। इस मुद्दे पर माहौल गरमा गया और पोलिंग बूथ के बाहर जमकर हंगामा हुआ।

फर्जी वोटर स्लिप के साथ पकड़े गए युवक

डिफेंस कॉलोनी के सर्वोदय विद्यालय में दो युवकों को फर्जी वोटर स्लिप के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने सुमित और अनुज नाम के इन युवकों को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी है कि वे किस राजनीतिक दल के लिए काम कर रहे थे।

जंगपुरा में ‘मोदी-मोदी’ के नारे

जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ के बाहर मनीष सिसोदिया के खिलाफ लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।

अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की अपील

वोट डालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें और दिल्ली के विकास के लिए सही सरकार चुनें।" वहीं, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के लोग समझदार हैं और वे गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें भरोसा है कि वे सही फैसला लेंगे।"

इन्होने कहा

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "दो बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनी, लेकिन दिल्ली को सिर्फ परेशानियां और भ्रष्टाचार ही मिला। अब लोग बदलाव चाहते हैं।"

कांग्रेस नेता जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा, "दिल्ली में सड़कों की हालत खराब है, कोई नई योजना नहीं आई। कांग्रेस को जनता का समर्थन मिलेगा।"

कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने मतदाताओं से अपील की, "एक-एक वोट बदलाव ला सकता है।"

11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

सुबह 11 बजे तक कुल मतदान 19.95% हुआ। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा 24.87% और नई दिल्ली में सबसे कम 16.08% मतदान दर्ज किया गया।

पुलिस सतर्क

दिल्ली पुलिस के अनुसार, अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात हैं और स्थिति सामान्य है। AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ MCC उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post