दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर और अधारताल क्षेत्र में हुई 3 नकबजनी और 1 चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक विधि विवादित बालक भी शामिल है। घटना में चुराए गए सोने और चांदी के जेवर की कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है, साथ ही चोरी में प्रयुक्त एक्सिस वाहन भी पुलिस ने जब्त किया।
घटनाओं का विवरण:
1. घटना 1 – थाना अधारताल में 16 जुलाई 2024 को सुनील कुमार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनके घर में ताला तोड़कर पुराने जेवर और नगदी चुराए गए थे।
2. घटना 2 – थाना अधारताल में 19 जनवरी 2025 को श्रीमती मेसर अंजुम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया कि उनके घर में ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चुराए गए थे।
3. घटना 3 – थाना अधारताल में 1 फरवरी 2025 को अर्जुन सिंह ठाकुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें उनके बेटी का सोने का हार और अन्य सामान चोरी हुआ था।
4. घटना 4 – थाना गोहलपुर में 27 जनवरी 2025 को प्रियंका चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उनके घर में ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चुराए गए थे।
गिरफ्तार आरोपी:
1. मोह फैज खान (19 वर्ष), हनुमानताल
2. अभिषेक उर्फ महेश चक्रवर्ती (19 वर्ष), हनुमानताल
3. छोटे उर्फ जमाल (22 वर्ष), हनुमानताल
4. गज्जू उर्फ देवेन्द्र चौधरी (32 वर्ष), हनुमानताल
5. लक्ष्मण अहिरवार (21 वर्ष), हनुमानताल
6. भगवानदास उर्फ घनश्याम अहिरवार (32 वर्ष), हनुमानताल
7. समीर खान (24 वर्ष), हनुमानताल
8. 17 वर्षीय विधि विवादित बालक
सभी आरोपी पूछताछ के दौरान इन घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने 16 तोला सोने और 1800 ग्राम चांदी के जेवर सहित 15 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन भी जब्त किया गया।