दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि दिवस के अवसर पर जैन समाज द्वारा एक भव्य पदयात्रा एवं सेवा कार्यों का आयोजन किया जाएगा। यह 6 फरवरी को पदयात्रा प्रातः 6 बजे कमानिया गेट से प्रारंभ होकर दयोदय तीर्थ गौशाला तक पहुंचेगी।
इसमें नगर के सभी जैन मंदिरों के श्रावक-श्राविकाएं, दिगंबर जैन पंचायत, नवयुवक सभा एवं दिगंबर जैन संरक्षणनी सभा सोशल ग्रुपों, महिला , परिषद, जीतो के साथ सभी धर्मों के लोग शामिल हो के आचार्य विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
इस पवित्र यात्रा में निर्यापक मुनि श्री संभव सागर जी महाराज ससंघ एवं आर्यिका संघ भी सम्मिलित होंगे। शोभायात्रा के समापन के पश्चात कुपोषित बच्चों के लिए पोषण आहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस सेवा कार्य के अंतर्गत पूर्णायु आयुर्वेद द्वारा लगभग 1 लाख बच्चों को पोषण आहार वितरित किया जाएगा इस कार्य का शुरुआत भी दयोदय में की जाएगी।
मुनि श्री के सानिध्य में विशेष विधान का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करेंगे। इसके अलावा, रात्रि में बड़े फुहारा चौक पर भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा, जहां दीप प्रज्वलन कर आचार्य श्री को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।