दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। शहर की 12 बीघा पुलिस कॉलोनी में चोरों ने पुलिसकर्मी की बाइक पर हाथ साफ कर दिया। चोर ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया, जिसका CCTV वीडियो भी सामने आया है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है।
CCTV में कैद हुआ चोर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरी हुई बाइक अश्वनी नामक पुलिसकर्मी की है, जो एसपी ऑफिस में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के पद पर कार्यरत हैं। बाइक कॉलोनी में ही खड़ी थी, लेकिन चोरों ने रात के अंधेरे में उसे गायब कर दिया। जब सुबह अश्वनी ने अपनी बाइक नहीं देखी, तो उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद CCTV फुटेज देखा गया, जिसमें चोर बाइक चुराते हुए साफ नजर आ रहा है।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोर की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने पुलिस कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब पुलिस कॉलोनी में इस तरह की वारदात हो सकती है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा?