News Update: पीएम के भाषण पर विपक्ष का पलटवार; अखिलेश, प्रियंका से शशि थरूर तक बोले 'संसद में झूठ दोहरा रहे हैं मोदी'

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। इस पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि उनका भाषण सुनकर ऐसा लगा कि वे जनता की जरूरतों से पूरी तरह कट चुके हैं।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी के भाषण को चुनावी करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने बार-बार परिवारवाद का मुद्दा उठाया।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कुंभ मेले की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार लापता लोगों और मौतों के आंकड़े छिपा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की 2 मिनट के मौन की मांग को भी सरकार ने नजरअंदाज कर दिया।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी और महंगाई बढ़ने के बावजूद प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों पर बात नहीं की। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे भारत को आजादी, संविधान और गणतंत्र 2014 के बाद ही मिला हो।

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी लगातार गांधी परिवार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सिर्फ विपक्ष की आलोचना कर रहे हैं और असली मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post