दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में एक किशोर पर डंडे से हमला कर उसे घायल कर देने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिषेक चकवर्ती (17), निवासी कुम्हार मोहल्ला इंद्रानगर, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार शाम लगभग 5 बजे वह अपने दोस्त अंकित चकवर्ती के साथ बगीचा टोला सरकारी स्कूल के पास खड़ा था। उसी दौरान राहुल चौधरी वहां आया और शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगने लगा।
अभिषेक ने रुपये देने से इनकार किया तो राहुल ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब अभिषेक ने इसका विरोध किया, तो राहुल ने डंडे से हमला कर उसके कंधे और गर्दन पर चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया।
पुलिस ने धारा 115(2), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।