दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सटोरिये को रंगे हाथों पकड़ा है। थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि घंटाघर के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी।
पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोनू उर्फ संजय सोनकर (42), निवासी बड़ी ओमती, पेशकारी स्कूल के पास, ओमती बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो सट्टा पर्चियां, रेडमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल, एक एक्सिस नंबर एमपी 20 एस एस 2222 वाहन और नकद 26,705 रुपये जब्त किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है है।