दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अपराधी बेखौफ होकर लोगों पर चाकू से हमला कर रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। शहर में कहीं मामूली विवाद तो कहीं पैसे के लेन-देन को लेकर चाकूबाजी हो रही है, जिससे नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल है।
ऑनलाइन माध्यम से आसानी से मिल रहे चाकू
शहर में अपराधियों को आसानी से चाकू मिल रहे हैं। खासतौर पर ऑनलाइन माध्यमों से हथियार खरीदना बेहद आसान हो गया है। पुलिस ने कुछ समय पहले इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों की जानकारी जुटाई और उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। कई संदिग्धों के पास से अवैध चाकू बरामद किए गए थे, जिससे अपराध में कमी आई थी।
लेकिन समय बीतने के साथ पुलिस की सतर्कता कम होती गई, और अपराधी एक बार फिर सक्रिय हो गए। नतीजा यह हुआ कि चाकूबाजी की घटनाओं में फिर से इजाफा हो गया।
एक हफ्ते में बढ़ीं चाकूबाजी की घटनाएं
पिछले एक हफ्ते में जबलपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी की कई घटनाएं दर्ज की गईं। इनमें मामूली झगड़ों से लेकर लूटपाट और पैसे के विवाद तक की वारदातें शामिल हैं।
3 फरवरी 2025 - सूनसान रास्ते बन रहे हैं लुटेरों के अड्डे
मेडिकल स्टोर के संचालक दीपक पटेल रात्रि दुकान बंद कर एमआर फोर रोड से अपने घर तिलवारा के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में दरियानी क्लासेस के पास उनकी बाईक को 3 बदमाशों ने रोककर उनके हाथ में चाकू मारकर उनसे 10 हजार रुपए एवं उनका मोबाईल छीन लिया जिसकी एफआईआर यादव कॉलोनी पुलिस चौकी में दर्ज है लेकिन अरोपी अभी फरार हैं।
6 फरवरी 2025 - सिविल लाइंस में युवक पर हमला
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला हुआ। जब रेखा कोल अपने परिवार के साथ मोहल्ले के दो युवकों की शिकायत करने जा रही थी, तभी आरोपियों ने रास्ते में रोककर उनके पति छोटे लाल पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
7 फरवरी 2025 - घमापुर में 500 रुपये के विवाद में हमला
घमापुर थाना क्षेत्र में चाय की दुकान के पास पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ। जब संतोष प्रजापति ने 500 रुपये देने से इनकार किया, तो राजा वंशकार ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया।
8 फरवरी 2025 - बिल्ली वापस मांगने पर युवक पर हमला
हनुमानताल क्षेत्र में एक युवक अपनी पालतू बिल्ली वापस मांगने गया, तो पड़ोसियों ने नाराज होकर उस पर चाकू से हमला कर दिया।
9 फरवरी 2025 - ई-रिक्शा चालक पर हमला
गोहलपुर क्षेत्र में एक मामूली बहस के बाद ई-रिक्शा चालक और उसके दोस्त पर चाकू और लाठी से हमला किया गया।
10 फरवरी 2025 - शराब के पैसे न देने पर हमला
पनागर क्षेत्र में एक युवक ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब उसे पैसे नहीं मिले तो उसने सुशील वंशकार पर चाकू से हमला कर दिया।
11 फरवरी 2025 - दिनदहाड़े 50 हजार की लूट
हनुमानताल थाना क्षेत्र में पांच बदमाशों ने दिनदहाड़े मोहम्मद रिजवान पर चाकू से हमला कर 50 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसमें दो आरोपियों की पहचान हो गई है।
11 फरवरी2025 - मोटरसाइकिल टक्कर को लेकर युवक पर चाकू से हमला
थाना हनुमानताल में मोह. जाबिर (45), निवासी बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा निशार फूटाताल चौक पर काम करता है। अदनान, इमरान और उनके साथी से मोटरसाइकिल टक्कर को लेकर विवाद हुआ था। दोपहर में हुए विवाद के बाद तीनों आरोपी शाम 3:30 बजे दोबारा आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर अदनान और उसके साथियों ने निशार से मारपीट की, जबकि इमरान ने चाकू से हमला कर उसके सिर और हाथ में चोट पहुंचाई।
पुलिस और समाजसेवी संस्थाओं को मिलाकर चलना होगा जागरूकता अभियान
शहर में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं, और इसमें ज्यादातर युवा शामिल हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि फिल्मों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले हिंसक दृश्य उन्हें अपराध की ओर आकर्षित कर रहे हैं। मोबाइल फोन के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ऐसे वीडियो एवं रील आसानी से देख रहे हैं, जिससे उनके सोचने और व्यवहार करने के तरीके पर गलत असर पड़ रहा है।
पुलिस और समाजसेवी संस्थाओं को मिलकर युवाओं को सही रास्ता दिखाने की जरूरत है। स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम होने चाहिए, ताकि युवाओं को समझाया जा सके कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है।
अपराधियों पर करनी होगी सख्त कार्रवाई
अगर पुलिस प्रशासन जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तो जबलपुर में अपराध का ग्राफ और बढ़ सकता है। पुलिस को अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करनी होगी और लगातार अभियान चलाकर चाकूबाजी की घटनाओं को रोकना होगा।