Narmadapuram News: दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हुए चोर

दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के माखननगर में चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान को निशाना बनाया और हजारों की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के समय घर की मालकिन बाहर थीं, और जब वे लौटीं तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला।

घटना का विवरण

माखननगर थाना प्रभारी हेमंत निशोद ने बताया कि गजराज कॉलोनी निवासी सुनीता बाई (45) पति वीरेंद्र सिंह राजपूत के घर में चोरी हुई है। मंगलवार दोपहर 1 बजे वे अपने घर में ताला लगाकर बैंक गई थीं। वहां से लौटने के बाद वे मोहल्ले में ही एक परिचित के घर चली गईं। जब शाम 4 बजे वे अपने घर पहुंचीं, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।

क्या-क्या ले गए चोर?

चोरों ने अलमारी में रखे सोने के लॉकेट, झुमके, चांदी के कड़े और 20 हजार रुपये नकद चुरा लिए। महिला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। इलाके में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे पुलिस सतर्क हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post