दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग उछलकर सिर के बल जमीन पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।
ड्यूटी के लिए निकले थे, रास्ते में हुआ हादसा
शहर के हजीरा स्थित सिमको लाइन बिरला नगर निवासी अजीत पाल (58) मालनपुर की सुप्रीम फैक्ट्री में कर्मचारी थे। रोजाना की तरह वे मंगलवार सुबह ड्यूटी के लिए निकले थे। जब वे गोला का मंदिर चौराहे पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार (MP07-CK4008) के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी।
भागते वक्त एक और युवक को मारी टक्कर
हादसे के बाद आरोपी चालक ने भागने की कोशिश की और इस दौरान एक अन्य युवक को भी टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने जब आरोपी का पीछा किया तो वह अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
स्थानीय लोगों की मदद से घायल अजीत पाल को सिविल अस्पताल हजीरा में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जेएएच अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उन्होंने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया।
गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और वाहन जब्त कर लिया गया है।