Jabalpur News: रेलवे स्टेशन से यात्री का बैग चोरी, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर टिकट निकाल रहे 62 वर्षीय यात्री का रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया। घटना के बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो एक युवक बैग उठाते हुए नजर आया। जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और चोरी का बैग जब्त कर लिया।

ग्वालियर निवासी प्रदीप मिश्रा जबलपुर स्टेशन पर यात्रा टिकट निकाल रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपना बैग किनारे रख दिया, जिसमें 2 लाख रुपये थे। कटनी निवासी जितेंद्र कुमार राय, जो एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) पर कार्यरत था, ने मौका पाकर बैग पार कर दिया और कटनी चला गया।

यात्री द्वारा जीआरपी में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी बैग उठाते हुए दिखा। जांच में पता चला कि वह रीवा सटल ट्रेन से जबलपुर आ रहा है। जीआरपी ने ट्रेन के जबलपुर पहुंचते ही आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पहले तो आरोपी ने पूछताछ में आनाकानी की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 लाख रुपये और अन्य कागजात बरामद कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post