दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राज्य लोक सेवा अभिकरण मध्यप्रदेश द्वारा संचालित Mpedistrict पोर्टल नये सर्वर इंफ्रा (SDC 2.0) पर माइग्रेशन की प्रक्रिया के फलस्वरूप कल 4 फरवरी की रात 12 बजे के बाद से 10 फरवरी तक पूर्णतः बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान Mpedistrict पोर्टल की सभी सेवायें बाधित रहेंगी।
Tags
jabalpur