Jabalpur News: भाई ने भाई पर किया तलवार से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र के ग्राम निभौरा में शराब के नशे में दो भाइयों के बीच हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया।  घायल के पिता रामगोपाल कोरी (70 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि गत शाम 7 बजे वह अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी उनकी पत्नी ने आवाज देकर बताया कि दोनों बेटे राजेन्द्र कोरी (20 वर्ष) और राजकुमार कोरी (21 वर्ष) आपस में लड़ रहे हैं। जब वे घर पहुंचे तो देखा कि राजेन्द्र, शराब के नशे में राजकुमार से झगड़ा कर रहा था और गुस्से में चिल्लाते हुए कहा, "तूने पहले भी मुझसे मारपीट की थी, अब तुझे निपटा देता हूं।" इसके बाद उसने तलवार से राजकुमार की गर्दन पर हमला कर दिया।

परिवारजन राजकुमार को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल पनागर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया। पनागर पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र कोरी के खिलाफ धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post