दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना तिलवारा क्षेत्र में देर रात एक तेज गति से चल रही बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो में सवार चार लोग घायल हो गए।
महेश (30 वर्ष), जो डायवरी करता है, ने बताया कि वह 27 जनवरी 2025 को वाहन मालिक अंबती आनंद मोहन का टेम्पो टीजी 09 टी 0431 से सवारी लेकर प्रयागराज, काशी, और अयोध्या घूमने निकला था। यात्रा के बाद देर रात करीब 2:30 बजे, जबलपुर नागपुर हाईवे पर वह अपने वाहन से लौट रहा था।
जैसे ही उसका वाहन पावलो ग्रीन होटल के पास पहुँचा, एमएच 40 सीएम 7944 नंबर की तेज गति से चल रही बस के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। इसके कारण महेश का वाहन बस से पीछे से टकरा गया। इस टक्कर में सवारी पी. रमेश, सी.एच. कृष्णा, व्ही. महेन्द्र, और सुदर्शन चारी घायल हो गए।
सभी घायलों को संकल्प मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने धारा 281, 125 ए बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur